श्री खोले के हनुमान जी की 38वीं विशाल ध्वज पदयात्रा का आयोजन
जयपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। जयपुर के श्री खोले के हनुमान जी की 38वीं विशाल ध्वज पदयात्रा का आयोजन किया गया। आचार्य राम महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना करके ध्वजा पदयात्रा का शुभारंभ किया। ध्वजा पदयात्रा आमेर में पीली की तलाई स्थित सीताराम मंदिर से रवाना होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई खोले के हनुमान मंदिर पहुची। रास्ते में जगह-जगह ध्वज पदयात्रा का स्वागत किया गया। पुष्प वर्षा करके पदयात्रा का स्वागत हुआ।
हजारों की तादाद में भक्त दण्डवत धोक लगाते हुए नाचते गाते और जय श्रीराम जयकारे लगाते हुए यात्रा में शामिल हुए। यात्रा में भगवान बजरंगबली की फूलो की झांकी का रथ सजाया गया। ध्वज पदयात्रा खोले के हनुमान मंदिर में पहुंचने पर भगवान बजरंगबली के ध्वज अर्पित किया गया।
आयोजनकर्ता दीपचंद सैनी ने बताया कि इस अवसर पर श्री राम सेवा परिवार समिति की ओर से भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था की गई। भक्तों ने इसका भरपूर आनंद लिया। खोल के हनुमान मंदिर परिसर स्थित गीता आश्रम में भजन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर