बजट पूर्णतया दिशाहीन, मिथ्या तथ्यों एवं निराशाओं का अंबार- जूली

 


जयपुर , 10 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट काे पूर्व अपेक्षित निराशाओं से ही पूर्णतया घिरा हुआ बताया है। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए जूली ने पत्रकाराें काे बताया कि गांव, देहात में किसान, जवान, मज़दूर किसी तबके के लिए इस बजट में कुछ दिखाई नहीं देता है। इस पूरे बजट में सिर्फ़ भाजपा नेताओं की सामंतवादी विचारधारा नजर आती है। राजस्थान की भाजपा सरकार का बजट पूर्णतया दिशाहीन है। इस बजट में केवल झूठे भाषण ,थोथी घोषणाएं, मिथ्या तथ्यों एवं निराशाओं का अंबार दिखायी पड़ता है । उन्हाेंने कहा कि बजट में किसान के लिए एमएसपी, बेरोजगारों के लिए रोज़गार, स्वास्थ्य सुविधाएं, तकनीकी शिक्षा कहीं दूर तक नहीं आती है। बजट में ना किसान, ना जवान, ना महिला आैर ना आमजन किसी के लिये कोई राहत नहीं दिखायी देती। अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों की भी उपेक्षा की गई। जूली ने कहा कि भाजपा द्वारा अपने संकल्प पत्र में की गई झूठी घोषणाओं में कोई घोषणा धरातल पर पूरी होती नजर नहीं आती है।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप माथुर / डॉ.ईश्वर बैरागी