अभ्यर्थियों को आवेदन विड्रॉ करने का अवसर

 


अजमेर, 22 दिसम्बर(हि.स)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा खोज एवं उत्खनन अधिकारी तथा संग्रहाध्यक्ष भर्ती परीक्षा-2023 के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अथवा अनुभव न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन विड्रा करने का अवसर दिया गया है। ऐसे आवेदक 28 दिसंबर 2023 से 5 जनवरी 2024 तक अपना आवेदन विड्रॉ कर सकेंगे। 21 जुलाई 2023 को विज्ञापन जारी कर उक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

आयोग सचिव ने बताया कि निर्धारित दिनांक के बाद विज्ञापन में वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं पुरातत्व के क्षेत्र में कम से कम एक सत्र (जो 2 माह से कम न हो) का अनुभव नहीं होने के बावजूद भी समयान्तर्गत आवेदन विड्रा नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 182 के तहत अभियोजन की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर माय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध विड्रा बटन पर क्लिक कर अपना ऑनलाइन आवेदन निर्धारित अवधि में प्रत्याहरित कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप