लाल कुआं-राजकोट-लालकुआं स्पेशल रेलसेवा का संचालन

 


जयपुर , 12 मार्च (हि.स.)। रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु लाल कुआं-राजकोट-लालकुआं स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 05045, लाल कुआं-राजकोट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24 मार्च व 31 मार्च को (02 ट्रिप) लाल कुआं से 13.10 बजे रवाना होकर मध्य रात्रि जयपुर स्टेशन पर 00.35 बजे आगमन व 00.45 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 18.10 बजे राजकोट पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05046, राजकोट-लाल कुआं स्पेशल रेलसेवा 25 मार्च व 01 अप्रेल को (02 ट्रिप) राजकोट से प्रत्येक सोमवार 22.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर 15.50 बजे आगमन व 15.55 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 04.05 बजे लाल कुआं पहुॅचेगी। इस रेलसेवा में 01 फस्र्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर