बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल ट्रेन का संचालन

 


जोधपुर, 13 मार्च (हि.स.)। रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाडी संख्या 04713, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा 21.03.24 व 28.03.24 को (02 ट्रिप) बीकानेर से गुरुवार को तीन बजे रवाना होकर शुक्रवार को एक बजकर चालीस मिनट पर बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04714, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा 22.03.24 व 29.03.24 को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से शुक्रवार को चार बजे रवाना होकर शनिवार को ढाई बजे बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनवाल, रानीवाडा, भीलडी, महेसाना, अहमदाबाद,नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप