देश में केवल मोदी की गाड़ी और मोदी की गारंटी ही चलेगी : रामचरण बोहरा

 


जयपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने रविवार को बगरू विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत श्री राम की नांगल एवं आशाला में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान सांसद बोहरा ने मोदी की गारंटी वाली गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सांसद बोहरा ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही जो लोग केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित रह गए है उन्हें भी इस यात्रा के माध्यम से केंद्र की योजनाओं से जोड़ा जाएगा। सांसद बोहरा ने अपने संबोधन में कहा कि देश में अब केवल मोदी की गाड़ी और मोदी की गारंटी ही चलेगी। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम छू रहा है। आज गरीब की रसोई से धुआं हट रहा है, घर-घर नल से जल पहुंच रहा है, गरीब के घर में शौचालय बन रहे हैं, आयुष्मान भारत योजना से मुफ्त इलाज हो रहा है, पीएम आवास योजना के तहत पक्का घर मिल रहा है। सांसद बोहरा ने कहा कि पहले किसानों को यूरिया के लिए लाइन लगानी पड़ती थी पर आज उन्हें नैनो यूरिया बड़ी आसानी से मिल जाता है। किसानों को किसान सम्मान निधि सीधे उनके खाते में मिल जाती है उसमें एक रुपये का भी भ्रष्टाचार नहीं होता। आज देश में रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं देश का युवा आज रोजगार लेने वाला नहीं देने वाला बन रहा है। महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है वह भी स्वयं का रोजगार स्थापित कर रही है। वर्ल्ड क्लास तरीके से देश का इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो रहा है चाहे रेलवे की बात हो या एक्सप्रेस वे की। मोदी जी के अंतोदय का सपना साकार होता नजर आ रहा है समाज के अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति तक विकास की योजनाएं पहुंच रही है। यदि हम इसी रफ्तार से आगे बढ़ते रहे तो 2047 तक मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करेंगे। इस दौरान बगरू विधानसभा के विधायक कैलाश वर्मा, एसडीएम महिपाल सिंह, बीडीओ साजिया तबस्सुम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर