राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष ने किया संत नागरी दास पैनोरमा का निरीक्षण
अजमेर, 28 फरवरी(हि.स)। राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने बुधवार को किशनगढ़ स्थित संत नागरी दास पैनोरमा का निरीक्षण किया। लखावत ने पैनोरमा की दुर्दशा पर अफसोस व्यक्त किया। मूर्तियों के खंडित होने पर तत्कालीन जिम्मेदार व्यक्तियों के प्रति निराशा व्यक्त की। उन्होंने पैनोरमा में तोड़फोड़ कर पेंटिंग गायब करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज भी कराने निश्चय दर्शाया। लखावत ने कहा कि गुंदोलाव झील स्थित नागरी दास पैनोरमा का नए सिरे से कार्य किया जाएगा। मूर्तियों को पुन स्थापित किया जाएगा, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे , नगर परिषद द्वारा उद्यान विकसित कराया जाएगा।
पैनोरमा जाने वाली पुलिया का लखावत ने निरीक्षण करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियरों को मौके पर बुलाया। मीडिया से रूबरू होते समय ओंकार सिंह लखावत के साथ सभापति दिनेश सिंह राठौड़, भाजपा नेता महेंद्र पाटनी, वेद प्रकाश दाधीच, राजीव शर्मा, हिम्मत सिंह, अनिल राव आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप