पिकअप और ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत, पिकअप पर लगा था डीजे साउण्ड सिस्टम

 


जोधपुर, 28 नवम्बर (हि.स.)। निकटवर्ती शेरगढ़ तहसील के देड़ा गांव की सरहद में ट्रक और पिकअप में हुई भिडंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कार्रवाई के लिए मोर्चरी में पहुंचाया। मौके से दोनों वाहनों को जब्त कर थाने में रखवाया। पिकअप वाहन में डीजे साउण्ड सिस्टम लगा हुआ था। बताया गया कि टक्कर इतनी भीषण थी की पिकअप का चालक केबिन में ही फंस गया। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। सूचना मिलने के बाद से सेखाला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सडक़ से हटाया।

हादसा सुबह 7 बजे के करीब हुआ। पिकअप चालक झूमरराम शादी समारोह से डीजे साउंड लेकर लौट रहा था। देचू से बालेसर लौटते समय देडा गांव के निकट पिकअप की ट्रक से टक्कर हो गई। इसे पिकअप सवार चालक झूमरराम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोडक़र मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद से सेखाला चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतक बालेसर निवासी बताया गया है। पुलिस ने दोपहर में शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर