ट्रेलर चालक ने गाड़ी को लगाया ब्रेक, कार घुसी पीछे से, एक की मौत

 




जोधपुर, 28 नवम्बर (हि.स.)। शहर के करवड़ स्थित आईआईटी कैंपस के सामने तडक़े एक कार अपने से आगे चल रही टे्रलर में घुस गई। हादसे में गुजरात के एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और परिचित बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। टे्रलर चालक ने अचानक से बे्रक लगा दिया था।

थानाधिकारी हनुमानसिंह ने बताया कि गुजरात के वरोदड़ा स्थित न्यू समा रोड की रहने वाली प्रेमबेन राजपुरोहित पत्नी मोहनसिंह राजपुरोहित की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह अपने पति मोहनसिंह एवं एक अन्य परिचित चेनाराम पुत्र पेमाराम जाट के साथ कार में सवार होकर गुजरात से नागौर अपने पैतृक गांव शादी समारोह में जाने के लिए गुजरात से निकले थे। कार उसका पति मोहनसिंह चला रहा था। तडक़े पांच बजे जोधपुर पहुंचने पर यहां करवड़ स्थित आईआईटी के सामने उनके आगे एक टे्रलर तेजी से चल रहा था। तब टे्रलर चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया, जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर पीछे से घुस गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद मेें उन्हें एम्बुलैंस की मदद से मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया। जहां पर उसके पति मोहनसिंह की मौत हो गई। थानाधिकारी हनुमानसिंह ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। अग्रिम जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर