राज विस चुनाव: 27 अक्टूबर तक नहीं जुड़वाया नाम तो नहीं कर सकेंगे विधानसभा चुनाव में मतदान

 


जयपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव- 2023 के लिए पूरक सूची में नाम जुड़वाने के लिए अब एक दिन का समय ही बचा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने अपील की है कि सभी पात्र मतदाता जो अब तक भी मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वा सके हैं, वे अभी भी 27 अक्टूबर 2023 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा 7 नवंबर को जारी की जाने वाली पूरक सूची सहित अंतिम मतदाता सूची में शामिल मतदाता ही मतदान कर सकेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि चार अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद भी एक लाख से अधिक लोग मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा चुके हैं। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पात्र लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in, मतदाता सेवा पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर अपने आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम देखने या जुड़ाने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड किया जा सकता है।

गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में 25 अक्टूबर तक 5 करोड़ 27 लाख 85 हजार 190 मतदाता दर्ज हैं। इनमें 52643138 जनरल मतदाता हैं । अनिवार्य सेवाओं से जुड़े एक लाख 42 हजार 52 सर्विस वोटर्स ने भी पंजीकरण करवाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर