दशहरा के अवसर पर धारावाहिक रामायण में राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल पहुंचे गुलाबी नगरी
Oct 24, 2023, 20:01 IST
जयपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। दशहरा के पावन अवसर पर प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण के मुख्य पात्र भगवान श्री राम के चरित्र को निभाने वाले अरुण गोविल जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर गुलाबी नगरी जयपुर की और से विश्व व्यापी बर्ड फ्रीडम डे अभियान के संस्थापक विपिन कुमार जैन ने किया फूल मालाओं से भव्य स्वागत। साथ ही विपिन कुमार ने उन्हें पक्षियों की पिंजरे से आजादी के अभियान के बारे में उन्हें बताया। अरुण गोविल ने अभियान की सराहना की और आगे के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर एडवोकेट ललित शर्मा एवं लाफिंग कलर्स के निदेशक राजेश शर्मा भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर