कारगिल विजय दिवस पर मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
बीकानेर, 26 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर जयपुर स्थित अमर जवान ज्योति पर मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान युद्ध में शहीद हुए सैनिक परिवार के आश्रितों व वीरांगनाओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सभी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य और समर्पण का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे देश की सेनाएं दुश्मनों को जवाब दे रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / ईश्वर