अंशुमान बोले भाजपा नेतृत्व के भरोसे पर खरा उतरेंगे, लूट की छूट बंद करेंगे
बीकानेर, 5 नवंबर (हि.स.)। हमेशा ही चौंकाने वाले देवीसिंह भाटी ने विधानसभा टिकट को लेकर भी अपने परिवार से ही चौंकाने वाला प्रत्याशी भाजपा को दिया है। टिकट बहू पुनम कंवर को मिला। उनके साथ नामिनेशन खुद ने भी भरा। अब मैदान में पोते और पूर्व सांसद स्व.महेन्द्रसिंह भाटी के बेटे अंशुमानसिंह को लाये हैं। अंशुमानसिंह 27 की छोटी उम्र में भाजपा के प्रत्याशी बन गए हैं। टिकट मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से खुलकर बातचीत की।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस छोटी-सी उम्र में मुझ पर भरोसा जताया है। मैं युवाओं की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित तमाम नेताओं को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि उनके विश्वास पर खरे उतरेंगे। कोलायत में 10 साल बाद फिर से कमल खिलाएंगे और यह सीट भारी बहुमत से भाजपा के खाते में लाएंगे। सबसे बड़ा मुद्दा तो राजस्थान में भाजपा का सुशासन लाना ही है इसके लिए एक-एक सीट महत्वपूर्ण है और कोलायत इसमें अपनी भागीदारी निभाएगा। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कोलायत भ्रष्टाचार, माफिया का अड्डा बन गया है। खनन माफियाओं के साथ कौन हैं और हाथ किसका है यह अब छिपा नहीं है। लूट की खुली छूट माफियाओं को मिली हुई है। इस छूट पर रोक लगाकर लोगों को राहत देंगे। जिस तहसील से लेकर उपखंड तक में पैसे के बगैर काम नहीं होते हैं वहां आम आदमी को पूरे सम्मान के साथ उनके अधिकार ईमानदारी से दिलवाएंगे। भ्रष्टाचार का बोलबाला खत्म करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर