रामलला का सूर्यतिलक देखना देशवासियों का सौभाग्य- बिरला
कोटा,17 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में कोटा-बूंदी सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने कहा कि रामनवमी के पवित्र अवसर पर अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला का सूर्य तिलक होते देखना 140 करोड़ भारतीयों का सौभाग्य है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति से संभव हो सका है।
भाजपा प्रत्याशी बिरला ने बुधवार को सांगोद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया और भाजपा को वोट देने की अपील की। इस दौरान सभाओं को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने हमेशा भगवान राम के अस्तित्व को नकारने का काम किया। राम मंदिर बनने से रोकने के लिए अदालत में वकीलों की फौज खड़ी कर दी। भगवान राम को काल्पनिक तक कह दिया था। शताब्दियों के संघर्ष और लंबी प्रतीक्षा के बाद प्रभु रामलला मंदिर में विराजमान हुए तो प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आमंत्रण को भी कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगियों ने ठुकराने का काम किया।
बिरला ने कहा कि आज अयोध्या के साथ-साथ देशभर के राम भक्तों का एक विराट स्वप्न साकार हुआ है। राम इस देश के इतिहास और भविष्य दोनों हैं। राम हमारे रोम-रोम में हैं। आज प्रभु राम का सूर्य तिलक हुआ है और 4 जून को भगवान राम की कृपा से प्रधानमंत्री मोदी 400 सीटों के साथ तीसरी बार विजय तिलक करेंगे।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की गंगा भी बहाई है। अयोध्या में राम मंदिर सहित काशी, मथुरा और महाकाल में भव्य कॉरिडोर बने हैं। इन स्थानों पर आधारभूत विकास हुआ है और हजारों करोड़ का कारोबार हो रहा है। ओम बिरला भी उसी तर्ज पर केशवरायपाटन में भगवान केशोराय जी मंदिर परिक्षेत्र का पुनर्विकास करवा रहे हैं। इससे केशोरायपाटन मंदिर भी देश में धार्मिक पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगा।
बिरला आज केपाटन में करेंगे जनसम्पर्क-
गुरूवार को बिरला काशपुरिया, भैरूपुरा, गंभीरा, मानपुरा, समिधि, बटावदी, कैथूदा, माणी, करवर, झीड़ा, जय नगर, बाबई, मोहनपुरा, छत्रपुरा और इंद्रगढ़ में जनसम्पर्क करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/ईश्वर