मुख्यमंत्री भजनलाल से जयपुर ज्वैलरी शो के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर किया अभिनंदन

 


जयपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से जयपुर ज्वैलरी शो कमेटी (जेजेएस)ने मुलाकात कर अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी।

जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजू मंगोड़ी वाला ने बताया कि जयपुर ज्वैलरी शो के चेयरमैन विमल चंद सुराना के नेतृत्व में मुलाक़ात कर आयोजित विश्व स्तरीय चार दिवसीय ज्वैलरी शो की जानकारी दी व जयपुर के व्यापारियों का वैश्विक योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का अभिनंदन करने वालो में प्रमुख रूप से जयपुर ज्वैलरी शो(जेजेएस) के चेयरमैन विमल चंद सुराणा,वाईस चेयरमैन दिनेश खटोरिया,डा.नवल अग्रवाल,जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजू मंगोड़ी वाला एवं देश के प्रमुख ज्वैलरी डिजाइनर लक्ष्य आहूजा सहित कई ज्वैलर उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप