अब रोबोटिक सर्जरी से आसान होगा इलाज, सीके बिरला हॉस्पिटल में स्थापित हुआ दा विंची रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम
बीकानेर, 8 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान और आसपास के राज्यों के लोगों को अब रोबोटिक सर्जरी के लिए दिल्ली, मुंबई जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जयपुर के सी के बिरला हॉस्पिटल्स में अब रोबोटिक सर्जरी की तकनीक उपलब्ध है जिससे जनरल सर्जरी, मिनिमल एक्सेस सर्जरी, यूरोलॉजी, गायनेकोलॉजी एवं गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी समेत कई स्पेशलिटी की सर्जरी बेहद आसान और बेहतर परिणाम देने वाली होंगी। बीकानेर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विशेषज्ञों ने नई रोबोटिक तकनीक के बारे में जानकारी दी।
हॉस्पिटल के मिनिमल एक्सेस, बेरिएट्रिक एवं जनरल सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी के कई फायदे हैं। इस तकनीक से मरीज को छोटा चीरा लगाया जाता है। सर्जरी के दौरान कम रक्तस्राव और कम दर्द होता है। उन्होंने बताया कि रोनोटिक सर्जरी से परिणाम काफी बेहतर हो जाते हैं। साथ ही जल्दी रिकवरी होने से मरीज को हॉस्पिटल से जल्दी डिस्चार्ज भी कर दिया जाता है। डॉ राजेश शर्मा ने प्रदेश में रोबोटिक सर्जरी को मरीजों के लिए लाभदायक बताया।
सीके बिरला हॉस्पिटल्स जयपुर के वाइस प्रसिडेंड एवं यूनिट हेड अनुभव सुखवानी ने बताया कि हॉस्पिटल में मिनिमल इनवेसिव सर्जरी और रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र को ग्लोबल लीडिंग कंपनी इंटुएटिव की चौथी जनरेशन वाली अत्याधुनिक सिस्टम दा विंची सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। दा विंची सिस्टम में नए उन्नत उपकरण, ऑपरेशन के दौरान सर्जन को बेहतर नियंत्रण देने और अंदरूनी संरचना को मॉनिटर पर स्पष्ट दिखाने जैसी कई खूबियां हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप