अब बीकानेर स्टेशन पर बारिश में ट्रैक में पानी भरने पर भी ट्रैक सर्किट फेल होने के बावजूद गाडियां नहीं होंगी लेट
बीकानेर, 31 मई (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंंडल के बीकानेर यार्ड में (लालगढ की ओर) एमएसडीएसी (मल्टी सेक्शन डिजिटल एक्सेल काउंटर) उपकरण ट्रैक सर्किटों के समानांतर लगाया गया है। जिसके कारण बारिश का पानी ट्रैक में भरने पर ट्रैक सर्किट फेल्योर के कारण भी ट्रेने लेट नहीं होंगी।
रेलवे के सीनियर डीसीएम महेश कुमार जेवलिया के अनुसार पहले बारिश के मौसम में बीकानेर स्टेशन के लालगढ़ साईड यार्ड में पानी भरने (Water Logging) के कारण सिग्नलिंग प्रणाली का ट्रैक सर्किट फेल हो जाता था जिससे ट्रेनें लेट हो जाती थी।
एमएसडीएसी एक सिग्नलिंग उपकरण है, जो किसी स्टेशन या यार्ड में पॉइंट ज़ोन सेक्शन सहित कई लाइनों के लिए ट्रैक खाली होने का एक साथ पता लगाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। एमएसडीएसी उपकरण डबल डिटेक्शन सुविधाएं प्रदान करता है। इस उपकरण को लगाने से यार्ड में पानी भरने (Water Logging) के कारण ट्रैक सर्किट फेल होने के बावजूद ट्रेनों का संचालन संभव हो पाता है जिससे ट्रेनों की समयपालना (Punctuality) में सुधार हुआ है। अब यह सुविधा बीकानेर मंडल पर बीकानेर सहित 06 स्टेशनों (हिसार, भिवानी, लूनकरणसर, कोलायत, हनुमानगढ़) पर उपलब्ध है। इससे ट्रेन संचालन में अत्याधिक सुविधा हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर