अब तीन दिन के अवकाश, 11 से 13 तक स्कूल, कॉलेज,सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

 


जयपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान में शुक्रवार से लगातार तीन दिन का अवकाश हैं। इन तीन दिनों तक सभी स्कूल-कॉलेज व सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। त्योहार मनाने के साथ-साथ कई लोग पर्यटन स्थलों पर भी घूमने निकल गए हैं।

राजस्थान में अक्टूबर में कई त्योहार आ रहे हैं। 11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी , 12 को दशहरा है और 13 अक्टूबर को रविवार का अवकाश है। इन तीन दिनों के अवकाश के दौरान स्कूल, कॉलेज व सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। लगातार तीन दिन का अवकाश होने के कारण कई लोगों ने वीकेंड प्लान कर लिया है। वे राजस्थान में व राजस्थान से बाहर घूमने भी निकल रहे हैं।

राजकीय कैलेंडर के अनुसार 11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी, 12 अक्टूबर को दशहरा का सार्वजनिक अवकाश आैर 13 अक्टूबर को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा। राजस्थान विश्वविद्यालय में 25 अक्टूबर से दीपावली अवकाश घोषित हुआ है। आरयू के कुलसचिव ने बुधवार को आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार 10 से 13 अक्टूबर तक कुल चार दिन दशहरा अवकाश रहेगा। इसी तरह 25 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक दीपावली अवकाश रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित