राज विस चुनाव: अब मतदान की समाप्ति तक और मतगणना के दिन 3 दिसंबर को सूखा दिवस
जयपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। प्रदेशभर में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से अर्थात 23 नवंबर को सांयकाल से सूखा दिवस लागू किया गया है। यह प्रतिबंध 25 नवंबर को मतदान समाप्ति तक लागू रहेगा। इसके अलावा मतगणना के दिन तीन दिसम्बर को भी सूखा दिवस रहेगा।
जयपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान विधानसभा के आम चुनाव के परिप्रेक्ष्य में घोषित कार्यक्रम के अनुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135-ग के प्रावधानों के तहत जिले में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से अर्थात 23 नवंबर को सांयकाल से 25 नवंबर को मतदान समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
आदेशानुसार मतगणना दिवस तीन दिसंबर को सम्पूर्ण राज्य में सूखा दिवस रहेगा। पुनर्मतदान की स्थिति में भी पुनर्मतदान की घोषणा से पुनर्मतदान की तिथि को पुनर्मतदान की समाप्ति तक संबंधित केन्द्र या केन्द्रों के क्षेत्रों में भी सूखा दिवस रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप