अब आर-वॉलेट पेमेंट सिस्टम से भी यात्री ले सकेंगे एटीवीएम से जनरल टिकट

 


अजमेर, 10 जनवरी (हि.स)। रेलवे द्वारा आर वॉलेट पेमेंट सिस्टम से ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से जनरल टिकट प्राप्त करने की सुविधा प्रारम्भ की है। अब आर वॉलेट पेमेंट सिस्टम से भी यात्री एटीवीएम से जनरल टिकट ले सकेंगे।

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के अनुसार आर-वॉलेट के माध्यम से एटीवीएम से टिकट ले सकेंगे, इसके लिए सेंटर फॉर रेलवे इंस्टिट्यूट (क्रिस) ने सिस्टम में आवश्यक बदलाव कर दिए हैं। यात्री आर-वॉलेट के माध्यम से एटीवीएम में टिकट तभी बुक कर सकता है जब वह यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप पर पंजीकृत हो और आर-वॉलेट खाते में पर्याप्त शेष राशि उपलब्ध हो।

आर- वालेट पेमेंट मोड के उपयोग द्वारा एटीवीएम मशीनों पर टिकट प्राप्त करने के लिये आवश्यक प्रक्रिया के अंतर्गत सर्वप्रथम यात्री द्वारा एटीवीएम मशीन पर वांछित टिकट-प्रकार का चयन करना होगा फिर एटीवीएम एप्लीकेशन पर पेमेंट मोड आर-वालेट का चयन करना होगा।यात्री को यूटीएस ऑन मोबाईल एप से लिंक मोबाइल नंबर को एटीवीएम मशीन पर ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई करना होगा। मोबाइल नंबर एटीवीएम एप्लीकेशन पर वेरीफाई होते ही टिकट प्रिंट हो जायेगा। यदि यात्री आर-वॉलेट के माध्यम से बुक किया गया टिकट रद्द कर देता है, तो रिफंड राशि उसके आर-वॉलेट खाते में जमा कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि एटीवीएम में आर-वॉलेट के माध्यम से टिकट की बुकिंग पर भी 3 प्रतिशत बोनस की सुविधा लागू रहेगी जो मौजूदा यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप पर लागू है |

उर्स किराया स्पेशल रेलेसवाओं का होगा संचालन

रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में आयोजित 812 वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए तिरूपति-अजमेर- तिरूपति उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप) व नांदेड़-अजमेर-नांदेड उर्स किराया स्पेशल (01 ट्रिप) रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप