एक और प्रत्याशी ने लिया नाम वापिस: अब जोधपुर में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान
जोधपुर, 08 अप्रेल (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि चुनाव के लिए आज नामांकन वापिसी का अंतिम दिन था। दोपहर तीन बजे तक एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापिस लिया है। इससे पहले शनिवार को एक प्रत्याशी ने नाम वापिस लिया था, यानी कुल दो प्रत्याशियों ने नाम वापिस लिया और अब 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि 14 अप्रेल से होम वोटिंग की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। पोस्टल बैलेट का काम शुरू हो चुका है और अब तक एक हजार वोटर्स ने मतदान किया है। मंगलवार को प्रत्याशियों की एक बैठक रखी गई ताकि चुनाव प्रचार को लेकर चर्चा की जा सकें साथ ही आज प्रत्याशियों को चुनावी सिंबल भी दे दिए गए है। 17 प्रत्याशियों में अब तक दो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापिस लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप