कुख्यात गैंगस्टर विक्रम सिंह बराड है कई बीमारियों से है ग्रसित

 


अजमेर, 28 फरवरी(हि.स)। अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर विक्रम सिंह बराड और हार्डकोर अपराधी मोडाराम को अजमेर में कड़ी सुरक्षा के बीच जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। मेडिकल बोर्ड द्वारा की गई चिकित्सकीय जांच में सामने आया कि बराड को कई गंभीर बीमारियां हैं।

दोनों अपराधियों को कोर्ट के आदेश के बाद मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया था। बराड और मोडाराम को हाई सिक्योरिटी जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल लाया गया था।

जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया कि चूंकि दोनों कुख्यात अपराधी हैं, इसलिए एहतियातन अस्पताल में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। मेडिकल टीम के अनुसार, बराड शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, मेमोरी लॉस, पैरों में दर्द समेत कई बीमारियों से ग्रसित है। बोर्ड के परामर्श के बाद ही उसकी सीटी स्कैन और अन्य जांचें करवाई गई। इसके बाद पुलिसकर्मी फिर से उसे हाई सिक्योरिटी जेल ले गए।

उल्लेखनीय है कि बराड को कुख्यात अपराधी लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बराड का करीबी माना जाता है। उसे हाल ही पटियाला की जेल से अजमेर के हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया था। बराड को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से गिरफ्तार कर भारत लेकर आई थी। हाई प्रोफाइल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बराड ने ही गोल्डी बरार और लॉरेंस विश्नोई की मदद की थी।

कई मामले हैं दर्ज

बराड राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला है। चंडीगढ़ में कॉलेज की पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात गोल्डी से हुई थी। बाद में दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई। गोल्डी की मदद से बराड भारत में हथियारों की तस्करी करने के साथ साथ जबरन वसूली करने लगा। उस पर हत्या, जबरन वसूली समेत कई मामले दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप