यूनिफाइड पेंशन स्कीम से उत्तर पश्चिम रेलवे के लगभग 40 हजार कर्मचारी होंगे लाभान्वित

 


जयपुर, 26 अगस्त (हि.स.)। सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम की घोषणा की गई है। इस पेंशन योजना से उत्तर पश्चिम रेलवे के लगभग 40 हजार रेलकर्मी लाभान्वित होंगे। यूनिफाइड पेंशन स्कीम की जानकारी प्रदान करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे, मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम में मुख्य बिंदु-सुनिश्चत पेंशन, पारिवारिक पेंशन और न्यूनतम पेंशन के प्रावधान है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार प्रेस वार्ता में राजीव सिंह, मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से यूनिफाइड पेंशन स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि सुनिश्चित पेंशन के प्रावधान के तहत 25 वर्ष की न्यूनतम अर्हक सेवा के लिए सेवानिवृत्ति से पहले अंतिम 12 महीनों में प्राप्त औसत मूल वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में मिलेगा तथा सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन में कर्मचारी की मृत्यु से ठीक पहले उसकी पेंशन का 60 प्रतिशत का प्रावधान रखा गया है। इसके साथ ही सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन के तहत न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति पर 10,000 रुपये प्रति माह पेंशन प्रदान करने का प्रावधान भी इसमें रखा गया है। इसके अतिरिक्त महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए महंगाई सूचकांक की गणना के आधार पर पेंशन में बढ़ोतरी भी हो सकेगी।

मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत में प्रदीप कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी ने बताया कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम से उत्तर पश्चिम रेलवे के लगभग 40 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे और इससे लगभग 100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आयेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / संदीप