संरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिए सेफ्टी ऑडिट इंस्पेक्शन
बीकानेर, 28 जून (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी आर. एस. रनोट के नेतृत्व में उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के अधिकारियों के दल ने संरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बीकानेर मंडल के बीकानेर स्टेशन एवं आसपास स्थित रेल स्थापनाओं का सेफ्टी ऑडिट इंस्पेक्शन किया।
रेलवे के सीनियर डीसीएम महेश कुमार जेवलिया के अनुसार मुख्यालय की टीम ने बीकानेर स्टेशन पर मंडल के अधिकारियों से संवाद करने के पश्चात स्टेशन स्थित आरआरआई टावर, रनिंग रूम व क्रू लॉबी का निरीक्षण कर वहां कर्मचारियों से संवाद किया। तत्पश्चात नजदीक स्थित प्वाइंट एंड क्रॉसिंग संख्या 111, रानी बाजार आरयूबी, लेवल क्रासिंग संख्या 261 स्पेशल के निरीक्षण के साथ बीकानेर- बीकानेर ईस्ट रेल खंड का दौरा किया। इसके बाद निरीक्षण दल ने लालगढ़ स्थित एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन/ एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल इक्विपमेंट वान ( एसपीएआरटी/ एआरएमई) का निरीक्षण कर आपात स्थिति में काम आने वाले उपकरणों और यंत्रों की स्थिति को जांचा और परखा। दल ने नापासर स्टेशन का भी निरीक्षण किया।
मुख्यालय के इस सेफ्टी ऑडिट टीम में रनोट के साथ श्री एम.एम.मीणा /सीई(जी), आर. खोईवाल/सीएसई, वैभव सिंह/सीएमपीई, गौरव गौड़/सीटीपीएम, जी.एन. झा/डिप्टी सीएमई (आरएस), मानवेन्द्र् सिंह/डिप्टी् सीएसओ(इंजी.) बीकानेर आए। दल के निरीक्षण के समय मंडल से रूपेश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक, मोहनलाल प्रजापत, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी तथा मंडल के शाखा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। निरीक्षण दल ने शुक्रवार को बीकानेर-चूरू रेल मार्ग का गाड़ी संख्या 12404 बीकानेर- प्रयागराज एक्सप्रेस से रियर विंडो इंस्पेक्शन भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप