भाजपा से राजवी ने तो बिना प्रत्याशी घोषणा के कांग्रेस से जाड़ावत ने किया नामांकन दाखिल
चित्तौड़गढ़, 4 नवंबर (हिस)। कांग्रेस ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की हैं। टिकट कटने की आशंका में राज्य मंत्री के समर्थकों की और से लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर शुरू हुआ बवाल असंतोष पर टिका हुआ है। टिकट काटे जाने की आशंका जताते हुए निवर्तमान दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। इधर, भाजपा से नरपत सिंह राजवी ने भी शनिवार दोपहर में शुभ मुहूर्त में सादगी के साथ नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान चुनिंदा कार्यकर्ता ही मौजूद रहे। वहीं भाजपा से मौजूदा विधायक चंद्रभानसिंह आक्या भी छह नवंबर को नामांकन भरने की घोषणा कर चुके हैं और चुनाव अभियान लगातार जारी है।
जानकारी में सामने आया कि भाजपा से दावेदारी जाता रहे मौजूदा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का चित्तौड़गढ़ सीट से ने टिकट काट कर नरपत सिंह राजवी को दे दिया था। बाद में कांग्रेस से दावेदारी जीता रहे सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का भी टिकट काट दिया गया था लेकिन प्रत्याशी की घोषणा नहीं की। ऐसे में जाड़ावत के समर्थक लगातार टिकट के लिए दबाव बना रहे थे। एक दिन पूर्व ही कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद जाड़ावत ने दावा किया था कि आगामी 6 नवंबर दोपहर 1 बजे तक पार्टी सिंबल का इंतजार किया जाएगा। उसके बाद कार्यकर्ताओं की मंशा के अनुरूप निर्णय होगा। लेकिन इससे पहले ही सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। हालांकि अब तक कांग्रेस ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए अधिकृत प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है और कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतार सकती है। इसके बीच जाड़ावत ने नामांकन दाख़िल कर इस बात की आशंका को बढ़ा दिया है कि फिलहाल सुरेंद्रसिंह को हरी झंडी नहीं मिली है और कांग्रेस के एक बड़े गुट में अंदर खाने चर्चा है कि प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व पर दबाव बनाने के लिए पहले कार्यकर्ता सम्मेलन और अब नामांकन दाखिल करने का कदम उठाया गया है। आम कार्यकर्ता असमंजस की स्थिति में है। राज्य मंत्री जाड़ावत शनिवार दोपहर में नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, पूर्व चेयरमैन रमेशनाथ योगी, प्रेम प्रकाश मूंदड़ा आदि के साथ नामांकन दाखिल कर सभी को चौंका दिया। इधर, भाजपा प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी ने भी नामांकन दाखिल किया है। वे सादगी के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे। लेकिन सूत्रों की मानें तो मौजूदा विधायक चंद्रभान सिंह के टिकट कटने के बाद भी मैदान में ताल ठोक रखी है और प्रचार में जुटे हैं। ऐसे में राजवी के साथ ज्यादा लोग नहीं जुड़ पाए हैं, ऐसे में सादगी के साथ नामांकन की बात कही गई। राजवी के साथ नामांकन के दौरान मिठूलाल जाट, महेश ईनाणी, सागर सोनी आदि मौजूद रहे।
हिंदुस्थान समाचार/ अखिल/संदीप