राज विस चुनाव : 30 अक्टूबर से छह नवंबर तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे नामांकन पत्र
जयपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव-2023 के लिए 30 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। छह नवंबर तक समस्त कार्य दिवसों में प्रातः 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र जमा कराए जा सकेंगे। रविवार, पांच नवंबर को नामांकन पत्र प्राप्त नहीं किए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर मे नामांकन प्राप्त करने वाले रिटर्निंग अधिकारी के निर्धारित कक्ष में प्रवेश के लिए मैन गेट एवं चैनल गेट तय कर दिए गए हैं। नामांकन पत्र प्रस्तुतीकरण, समीक्षा एवं नाम वापसी के दौरान संबंधित रिटर्निंग अधिकारी, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ तथा पुलिस विभाग द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रस्तुत करने के लिए कलेक्ट्रेट भवन स्थित रिटर्निग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश व्यवस्था के तहत झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 19 एवं हवामहल विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 20 में नामांकन पत्र लिए जाएंगे। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रवेश के लिए मैन गेट संख्या 4 एवं चैनल गेट संख्या 5 तय किया गया है।
आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र हेतु कमरा नंबर 26 में नामांकन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। प्रवेश के लिए मैन गेट संख्या 3 एवं चैनल गेट संख्या 4 तय की गई है। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 58 में नामांकन पत्र लिए जाएंगे। प्रवेश के लिए मेन गेट संख्या एवं चैनल गेट संख्या 4 तय किया गया है।
बगरू विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 46 एवं सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 48 में नामांकन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रवेश के लिए मैन गेट एवं चैनल गेट संख्या 3 तय किये गए हैं। वहीं, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 69 एवं मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 73 में नामांकन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रवेश के लिए मैन गेट एवं चैनल गेट संख्या 2 तय किये गए हैं।
उन्होंने बताया कि शेष सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अपने कार्यालय में निर्धारित कक्षों में प्राप्त किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप