लोकसभा आम चुनाव: जयपुर में अब तक तीन और जयपुर ग्रामीण में दो नामांकन

 


जयपुर, 22 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में नाम निर्देशन पत्र जमा करने का दौर जारी है। नामांकन के तीसरे दिन जयपुर लोकसभा क्षेत्र में रामवतार सांवरिया ने बतौर निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं शशांक ने राइट टू रिकॉल पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन किया।

गौरतलब है कि शशांक ने बुधवार को भी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल किया था। इस प्रकार विगत तीन दिवसों में जयपुर निर्वाचन क्षेत्र में 2 प्रत्याशियों ने कुल 3 नामांकन दाखिल किये हैं।

वहीं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शुक्रवार को दशरथ कुमार ने अम्बेडकराइट्स पार्टी ऑफ इंडिया (एपीओआई) पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। इस प्रकार विगत तीन दिवस दिवसों में जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2 प्रत्याशियों ने कुल 2 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं।

23, 24 एवं 25 मार्च को नहीं होंगे नामांकन

जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए 27 मार्च तक नामांकन किये जा सकते हैं। 23 मार्च, 24 मार्च एवं 25 मार्च को राजकीय अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं किये जा सकेंगे। 28 मार्च 2024 को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी वहीं, 30 मार्च 2024 तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को मतदान होगा एवं 04 जून को मतगणना होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप