श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव में नॉमिनेशन शुरू, गुरमीत कुन्नर के निधन से स्थगित हुआ था चुनाव

 




श्रीगंगानगर, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा के स्थगित हुए चुनाव के लिए मंगलवार से नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई । इसके तहत एसडीएम ऑफिस के बाहर बेरिकेडिंग की गई है। यहां केवल कांग्रेस कैंडिडेट को ही नॉमिनेशन करना है। हालांकि अब तक कांग्रेस ने कैंडिडेट की घोषणा ही नहीं की है। ऐसे में नॉमिनेशन की प्रक्रिया कांग्रेस कैंडिडेट की घोषणा के बाद ही शुरू हो पाएगी। नॉमिनेशन उन्नीस दिसंबर तक किए जा सकेंगे। इससे पहले कांग्रेस को कैंडिडेट भी घोषित करना होगा और नॉमिनेशन भी करवाना होगा। यहां बारह कैंडिडेट ने नॉमिनेशन किया था। इसमें कांग्रेस कैंडिडेट गुरमीत कुन्नर के निधन के बाद यहां मैदान में ग्यारह कैंडिडेट हैं। ये ग्यारह कैंडिडेट अभी मैदान में रहेंगे। केवल कांग्रेस कैंडिडेट ही फिर से नॉमिनेशन करेगा।

श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में 19 दिसम्बर तक नॉमिनेशन फार्म जमा करवाए जा सकते हैं। 20 दिसम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 22 दिसम्बर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। वोटिंग 5 जनवरी को होगी और 8 जनवरी सुबह आठ बजे से जिला मुख्यालय पर काउंटिंग होगी।

भाजपा और आम आदमी पार्टी भी मैदान में

यहां कांग्रेस के अलावा भाजपा और आम आदमी पार्टी मैदान में हैं। यहां भाजपा ने पूर्व मंत्री सुरेंद्रपालसिंह टीटी को उतारा है। वहीं आम आदमी पार्टी ने किसान नेता ने पृथीपालसिंह संधू को मौका दिया है। संधू कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष हैं। ऐसे में उन्हें मजबूत कैंडिडेट माना जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय/ईश्वर