यूरिया की कोई कमी नहीं, किसानों को समय पर मिल रही पर्याप्त आपूर्ति : डॉ. किरोड़ी लाल
जयपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किसानों को समय पर यूरिया उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। कृषि विभाग द्वारा प्रदेशभर में उर्वरकों की दैनिक उपलब्धता पर लगातार निगरानी रखते हुए कम उपलब्धता एवं अधिक खपत वाले जिलों और ब्लॉकों को चिन्हित कर पारदर्शिता के साथ प्राथमिकता से वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इस पूरी व्यवस्था की कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं, उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी और यूरिया डाइवर्जन पर रोक लगाने के लिए विभागीय अधिकारी पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार से निरंतर समन्वय स्थापित कर प्रदेश की मांग के अनुरूप उर्वरकों की आपूर्ति करवाई जा रही है। वर्तमान में राज्य में यूरिया की कोई कमी नहीं है। चालू रबी सीजन में अक्टूबर से दिसंबर तक प्रदेश की मांग 11 लाख 34 हजार मीट्रिक टन रही, जबकि एक अक्टूबर 2025 को उपलब्ध स्टॉक सहित अब तक 14 लाख 10 हजार मीट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता करवाई जा चुकी है। वर्तमान में राज्य में एक लाख 19 हजार मीट्रिक टन यूरिया स्टॉक में उपलब्ध है।
डॉ. किरोड़ी लाल ने बताया कि बांसवाड़ा जिले में अक्टूबर से दिसंबर तक 31 हजार 900 मीट्रिक टन यूरिया की मांग के विरुद्ध अब तक 42 हजार 763 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की जा चुकी है, जो मांग से 34 प्रतिशत अधिक है। जिले में फिलहाल 4 हजार 589 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है।
डूंगरपुर जिले में 6 हजार 700 मीट्रिक टन की मांग के मुकाबले 8 हजार 65 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति हो चुकी है, जो मांग से 20 प्रतिशत अधिक है। यहां वर्तमान में 432 मीट्रिक टन यूरिया स्टॉक में है।
उदयपुर जिले में 21 हजार मीट्रिक टन की मांग के विरुद्ध 28 हजार 332 मीट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता करवाई जा चुकी है, जो मांग से 35 प्रतिशत अधिक है। वर्तमान में उदयपुर में 2 हजार 169 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है।
राजसमंद जिले में 6 हजार 600 मीट्रिक टन की मांग के विरुद्ध 9 हजार 222 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया गया है, जो मांग से लगभग 40 प्रतिशत अधिक है। यहां फिलहाल 810 मीट्रिक टन यूरिया स्टॉक में मौजूद है। चित्तौड़गढ़ जिले में 43 हजार 700 मीट्रिक टन की मांग के मुकाबले अब तक 55 हजार 976 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की जा चुकी है, जो मांग से 28 प्रतिशत अधिक है। जिले में वर्तमान में 4 हजार 888 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। इसी प्रकार भीलवाड़ा जिले में 31 हजार 200 मीट्रिक टन की मांग के विरुद्ध 37 हजार 977 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की जा चुकी है, जो मांग से करीब 22 प्रतिशत अधिक है। यहां वर्तमान में 4 हजार 191 मीट्रिक टन यूरिया स्टॉक में उपलब्ध है।
कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया कि पूरे वागड़ और मेवाड़ क्षेत्र में यूरिया की कोई कमी नहीं है। कृषि विभाग के अधिकारी पूरी सतर्कता के साथ किसानों तक समय पर यूरिया पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित