सांगानेर से सीधे टोंक रोड और टोंक रोड से बी टू बाइपास के लिए नहीं काटना पड़ेगा जवाहर सर्किल के चक्कर

 


जयपुर, 2 मई (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण आमजन को जाम और लम्बे चक्कर से बचाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। सांगानेर से सीधे से टोंक रोड और टोंक रोड से बी टू बाइपास जाने के लिए वाहन चालकों को जवाहर सर्किल के चक्कर और लगने वाले जाम से जल्द छुटकारा मिल जाएगा। जेडीए ने सांगानेर से सीधे दुर्गापुरा की तरफ सीधे टोंक रोड को जोड़ने की दिशा में सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है। आगामी 10 से 15 दिन में टोंक रोड पहले की तरह से सीधा जुड़ जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जेडीए द्वारा बी टू बाइपास अंडरपास के ऊपर से सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है। यह काम करीब 70 फीसदी पूरा हो चुका है। डामरीकरण के बाद आमजन के लिए इसे खोल दिया जाएगा। इसके बाद सांगानेर की तरफ से आने वाला यातायात सीधा दुर्गापुरा की तरफ जा सकेगा। वहीं टोंक रोड से बी टू बाइपास पर पहले ही तरह वाहन चालक जा सकेंगे। वर्तमान में सांगानेर से वापस टोंक रोड पर और बी टू बाइपास से टोंक रोड और टोंक रोड से बी टू बाइपास जाने के लिए वाहन चालकों को जवाहर सर्किल का चक्कर लगाना पड़ता है। चारों तरफ के तरफ के यातायात भार के चलते दिनभर जवाहर सर्किल पर जाम के हालात बने रहते है। विशेष तौर पर शाम के समय तो यहां पर सबसे ज्यादा हालत खराब रहती है। जवाहर सर्किल पर इस दौरान लम्बा जाम लग जाता है। इस जाम और चक्कर से बचने के लिए लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर बी टू बाइपास के डिवाइडर कूदाने के साथ उल्टी दिशा में कई किलोमीटर चलकर टोंक रोड पर पहुंचे थे। इससे आए दिन हादसे होते रहते थे।

भाजपा सरकार ने हाल ही में बी टू बाइपास अंडरपास का उद्घाटन किया था। इससे जवाहर सर्किल से बी टू बाइपास की सीधी कनेक्टीविटी हो गई है, लेकिन चल रहे निर्माण कार्य के चलते आमजन को अन्य मार्गों पर जाने के लिए लम्बा चक्कर लगाना पड़ रहा है।

क्लोअर लीफ का काम भी 90 फीसदी से ज्यादा पूरा, जुलाई के पहले हफ्ते में यहां पर दौड़ने लगेगा यातायात

बी टू बाइपास को टोंक रोड से और टोंक रोड से जवाहर सर्किल की तरफ जाने के लिए जेडीए क्लोअर लीफ बना रहा है। क्लोअर लीफ बनाने का काम 90 फीसदी से ज्यादा पूरा हो चुका है। जेडीए अधिकारियों का दावा है कि जून के अंत तक दोनों क्लोअर लीफ यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। पहले जेडीए इस प्रोजेक्ट को अक्टूबर, 2023 तक पूरा करना था। इसके अलावा आश्रम मार्ग से टोंक रोड पर बनने वाला क्लोअर लीफ का काम भी अंतिम चरण में है। इससे आमजन को जवाहर सर्किल से टोंक रोड और बी टू बाइपास से टोंक रोड जाने के लिए लगने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा।

प्रोजेक्ट पर एक नजर

-155 करोड़ रुपए इस प्रोजेक्ट पर खर्च कर रहा है जेडीए

-1.5 लाख से अधिक वाहन यहां से गुजरते हैं यहां से

-10 लाख लीटर ईंधन की होगी बचत प्रति माह

बी टू बाइपास की एबीसीडी

- दुर्गापुरा से बी टू बाइपास: चौराहा पार करने के बाद क्लोवर लीफ पर चढ़ेंगे और उतरकर सर्विस रोड का प्रयोग करते हुए मानसरोवर।

-जवाहर सर्किल से दुर्गापुरा: अंडरपास की सर्विस रोड का उपयोग करते हुए सांगानेर की ओर के क्लोवर लीफ का उपयोग करते हुए अंडरपास के ऊपर और यहां से दुर्गापुरा।

- मानसरोवर से सांगानेर: सर्विस रोड का उपयोग करते हुए दुर्गापुरा की ओर की क्लोवर लीफ का उपयोग, क्लोवर लीफ से उतरने के बाद अंडरपास के ऊपर से सांगानेर।

-सांगानेर की ओर से जवाहर सर्किल: चौराहे के अंडरपास के ऊपर से होते हुए दुर्गापुरा के ओर की क्लोवर लीफ उपयोग, क्लोवर लीफ से उतरकर अंडरपास के बराबर की सर्विस रोड से जवाहर सर्किल।

बी टू बाइपास प्रोजेक्ट के एक्सईएन नितिन गुप्ता का कहना है कि क्लोअर लीफ के स्लैब डालने का काम पूरा हो चुका है, अब सड़क बनाने के बाद लोड टैस्टिंग की जाएगी। जून के अंत तक इन पर ट्रेफिक शुरू कर दिया जाएगा। वहीं टोंक रोड की सीधी कनेक्टीविटी का काम भी अंतिम चरण में है। डामरीकरण के बाद यह सड़क आमजन के लिए खोल दी जाएगी। यह काम मई के मध्य तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद सांगानेर से टोंक रोड जाने वाले वाहन चालकों को जवाहर सर्किल का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। वहीं टोंक रोड से सीधे बी टू बाइपास भी जा सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/संदीप