वीवीआईपी आगमन के मद्देनजर जयपुर के कई थाना क्षेत्रों में नो-ड्रोन जोन घोषित
जयपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। राजधानी जयपुर में 16 जनवरी 2026 को प्रस्तावित वीवीआईपी आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ड्रोन के माध्यम से संभावित सुरक्षा खतरे को देखते हुए पुलिस आयुक्तालय ने शहर के कई थाना क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव पचार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता–2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार 16 जनवरी को वीवीआईपी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नींदड़ आवासीय योजना, हरमाड़ा, सीकर रोड सहित आसपास के क्षेत्रों को अस्थायी नो-ड्रोन जोन (रेड ज़ोन) घोषित किया गया है।
पुलिस आयुक्तालय की ओर से जारी आदेश के तहत सांगानेर एयरपोर्ट, जवाहर सर्किल, शिप्रापथ, मुहाना, पत्रकार कॉलोनी, मानसरोवर, श्याम नगर, करणी विहार, चित्रकूट, वैशाली नगर, करधनी, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा, विश्वकर्मा, हरमाड़ा, मालवीय नगर, बजाज नगर, गांधी नगर, मोती डूंगरी, अशोक नगर, ज्योति नगर, सोडाला, विधायकपुरी, बनी पार्क, शास्त्री नगर एवं विद्याधर नगर थाना क्षेत्रों में सभी प्रकार के ड्रोन संचालन पर पूर्ण रोक रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश