मोदी सरकार की कोई घोषणा पूर्ण नहीं, हमने जो कहा धरातल पर उतार कर दिखाया : शुक्ला
जयपुर, 22 नवंबर (हि.स.)। सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना जैसी योजना पूरे देश में कहीं लागू नहीं है जिसके तहत 25 लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज प्रदेशवासियों को मिला। यह योजना अब 50 लाख का नि:शुल्क इलाज देने के लिए लागू होगी। देश के किसी राज्य में ऐसी योजना नहीं है, जबकि पूरे प्रदेश के गॉंव-गॉंव, ढाणी-ढाणी के लोग इस योजना से लाभ प्राप्त कर रहे हैं बल्कि इस योजना की तारीफ भी कर रहे हैं।
सांसद शुक्ला बुधवार को पीसीसी में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों की आय तो दुगुनी नहीं किन्तु एमएसपी के मुद्दे पर 13 माह तक किसान सड़कों पर धरने पर बैठे रहे। किसानों की परेशानी दूर करने के लिए राजस्थान की कांग्रेस ने वादा किया है कि प्रदेश में सरकार बनने पर एमएसपी कानून बनाकर लागू की जाएगी तथा किसानों को उनकी उपज का मूल्य अधिक से अधिक दिलाने का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने जो कहा वह करके दिखाया है, ऐसी योजनायें पूरे देश के लिये एक मिसाल बनी है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कोई घोषणा पूर्ण नहीं हुई है, ना किसानों की आय दुगुनी हुई और ना ही सबको 2021 तक घर बनाकर देने का वादा पूरा हुआ है। भाजपा का रिकॉर्ड है कि घोषणायें पूरी नहीं होती, लेकिन कांग्रेस का रिकॉर्ड है जो वादा किया उसे पूरा किया है। मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने सभी योजनायें बंद कर दी, क्योंकि भाजपा ने मध्यप्रदेश में कहा कि वे तो जोड़-तोड़ से सरकार लायें हैं, जनादेश का उन्होंने अपमान किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा के पांच से छह नेता मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में लगे हुये हैं, पूर्व मुख्यमंत्री को दरकिनार कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से कौन मुख्यमंत्री का चेहरा है इसका पता नहीं है, भाजपा के वादों के लिये किसकी ओर जनता देखे, यह समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वादे पक्के हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार का नारा है कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे, हम देते-देते नहीं थकेंगे, इसलिये राजस्थान में जनता का विश्वास जीतने में कायम रहीं कांग्रेस पार्टी प्रदेश में पुन: जनआशीर्वाद से अपनी सरकार बनायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर