ईंटों से भरे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार नौ साल की बच्ची की मौत
सवाईमाधोपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र में रणथम्भौर रोड पर मंगलवार शाम एक हादसे में नौ साल की बच्ची की मौत हो गई। शहर के होटल ऑबराय के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बालिका की मौत हो गर्ई। मृतक बालिका आरती (9) पुत्री रमेश जाति गाडिया लुहार निवासी नगर (टोंक) है।
पुलिस के अनुसार नौ वर्षीय बालिका अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर कुण्डेरा से सवाईमाधोपुर आ रही थी। इसी दौरान रणथम्भौर रोड से कुण्डेरा की ओर से ईंटों से भरा एक ट्रक जा रहा था। यहां आ रहे ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इस दौरान नौ वर्षीय बालिका आरती ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शव को 108 एंबुलेंस की सहायता से को जिला अस्पताल लेकर आई। जहां रात को शव अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। इसके बाद बुधवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर