सीवर लाइन से बदबू आने से नौ छात्र बेहोश
जयपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। महेश नगर थाना इलाके में स्थित उत्कर्ष कोचिंग में रविवार देर शाम को नौ छात्र बेहोश हो गए। बताया जा रहा है कि कोचिंग में चल रही क्लास के दौरान पास में स्थित एक पीजी हॉस्टल की सीवर लाइन से बदबू से छात्रों में बेहोशी छाने लगी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोशी की हालत में छात्रों को को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां उनकी हालत में सुधार है।
थानाधिकारी कविता शर्मा ने बताया कि थाना इलाके में स्थित रिद्धि-सिद्धि तिराहे के पास एक बिल्डिंग में उत्कर्ष कोचिंग चलती है। जहां रविवार शाम को कोचिंग में क्लास चल रही थी। क्लास में पढ़ाई के दौरान एक अजीब बदबू आने के चलते क्लास में मौजूद पांच छात्राओं और चार छात्रों को बेहोशी छाने लगी। क्लास में हुई स्थिति को देखकर हंगामा मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर बेहोशी की हालत में नौ छात्रों को नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टर्स का कहना है कि सभी की हालत में सुधार है। प्रारंभिक पूछताछ में बच्चों ने बताया कि अजीब बदबू आने के बाद वह बेहोश हो गए थे। उत्कर्ष कोचिंग क्लास में छात्र-छात्राओं के बेहोश होने की घटना के बाद महेश नगर इलाके में दहशत फैल गई। आस-पास की कोचिंग क्लासेज के भी स्टूडेंट सड़क पर आ गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश