राजस्थान के 24 शहरों में रात का पारा 20 डिग्री से कम

 


जयपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। रात के तापमान में जहां कमी आ रही है, वहीं दिन के तापमान में हल्का उछाल आया है। अधिकतर जिलों में रात का पारा 20 डिग्री से कम पहुंच गया है। इससे रात में अब सर्दी का अहसास होने लगा है।

रविवार को राज्य के 24 शहरों में रात का पारा 20 डिग्री से कम पहुंच गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 12 डिग्री मापा गया। इनमें छह शहरों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के पास रिकॉर्ड हुआ। वहीं, दिन का तापमान पिलानी में 37 डिग्री तक पहुंच गया। राजधानी जयपुर में रात का न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री रहा। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही आने वाले दिनों में उत्तर- पश्चिमी हवाएं चलने लगेगी। इसके असर से तापमान में उतार-चढ़ाव आएगा और सर्दी बढ़ जाएगी।

मौसम विभाग की ओर से बीती रात माउंट आबू में 12, सिरोही में 13.6, सीकर में 14, भीलवाड़ा में 14.6, बारां में 14.8, करौली में 15.6, भीलवाड़ा में 15.6, फतेहपुर में 15.9, जालोर में 16.3, धौलपुर में 16.8, अलवर 17, वनस्थली में 17.1, डबोक में 17.1, संगरिया में 17.6, डूंगरपुर में 17.7, श्रीगंगानगर में 18.7, चूरू में 18.3, पिलानी में 18.2, जोधपुर में 18.5, अजमेर में 18.4, चित्तौड़गढ़ में 18.7, कोटा में 19 और जयपुर में 19.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर