निफ्ट के डॉ. मनीष को माणक अलंकरण विशिष्ट पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
Dec 13, 2023, 18:26 IST
जोधपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। रचनात्मक गवेष्णात्मक एवं उत्कृष्ट पत्रकारिता के आदर्श मूल्यों की दृष्टि से दैनिक जलते दीप के संस्थापक संपादक स्व. माणक मेहता की स्मृति में शुरू किए गए माणक अलंकरण एवं विशिष्ट पुरस्कारों के 2023 के चयनितों की घोषणा चयन समिति द्वारा कर दी गई है।
चयन समिति ने विशिष्ट पुरस्कार (जनसंपर्क) के लिए राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा का चयन किया है। राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने चयन समिति की ओर से यह घोषणा की। इसके लिए ख़ुशी व्यक्त करते हुए निफ्ट के निदेशक प्रो. (डॉ) जीएचएस प्रसाद ने असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ मनीष शर्मा को बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर