नव मतदाताओं ने भी लोकतंत्र के महायज्ञ में दी आहुति
Apr 19, 2024, 18:27 IST
धौलपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को हुए मतदान में पहली बार मतदान कर रहे नव मतदाताओं ने भी लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी आहुति दी। धौलपुर के गर्ल्स स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर पहली बार वोट डालने पहुंची भूमि मथुरिया ने अपना वोट डालकर युवाओं को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। बीटेक की विद्यार्थी रानू अग्रवाल ने भी पूरे उत्साह के साथ अपना वोट डाला। वहीं, रामनगर की रहने वाली देवयानी शर्मा ने भी जोश के साथ अपना मतदान किया और युवाओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। धौलपुर जिला प्रशासन की ओर से नव मतदाताओं को मतदान संबंधी प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर