वर्ल्ड क्लास स्टेशन की डिजाइन तैयार, उदयपुर के एयरपोर्ट से कम नहीं होगा चित्तौड़ का रेलवे स्टेशन- जोशी

 


चित्तौड़गढ़, 4 जुलाई (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि चित्तौड़गढ़ का रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनेगा। इसकी घोषणा पूर्व में हुई थी। इसका डिजाइन तैयार हो चुका हैं। मैं इतना कह सकता हूं कि चित्तौड़गढ़ का रेलवे स्टेशन उदयपुर के एयरपोर्ट से कम नहीं था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने यह बात चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में कही। चित्तौड़गढ़ वासियों को मंगलवार से अहमदाबाद के लिए सीधी ट्रेन की सौगात मिली है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, अपर रेल प्रबंधक रतलाम अशफाक अहमद और चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने डेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी ने बताया कि विगत 9 वर्षों में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने रेल के सुदृढ़ीकरण के लिए कई नए कदम उठाए हैं। चित्तौड़गढ़वासियों को भी विगत 9 वर्षों में कई नई ट्रेनें मिलने के साथ रेलवे स्टेशन पर भी कई नवीनीकरण के कार्य किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से चित्तौड़गढ़ से अहमदाबाद के लिए ट्रेन चलाने की मांग आ रही थी। किसी को ध्यान में रखते हुए चित्तौड़-असारवा-डूंगरपुर ट्रेन को आज से चित्तौड़गढ़ से संचालित किया जाएगा। इससे क्षेत्रवासियों को अहमदाबाद तक जाने में आसानी होगी। वहीं उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कई और नई ट्रेनों की सौगात चित्तौड़गढ़ वासियों को मिलने जा रही है। वही इस अवसर पर अपर रेल प्रबंधक रतलाम मंडल अशफाक अहमद ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के मध्य स्टेशन में होने के कारण यहां पर 3 रेल मंडल का जुड़ाव होता है। इसके कारण यहां पर नई ट्रेनों का संचालन भी तीव्र गति से हो रहा है और आने वाले समय में भी क्षेत्रवासियों को कई और नई सौगातें भी मिलेगी। वही इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने विगत 9 वर्षों में जिस तरह से देश में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाने के साथ ट्रेन के सुदृढ़ीकरण और विद्युतीकरण के लिए बड़ी धनराशि खर्च की है जिसका फायदा आमजन को मिल रहा है और आने वाले समय में कई और भी सौगातें चित्तौड़गढ़ वासियों को मिलेगी।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा व श्रवण सिंह, पूर्व सभापति सुशील शर्मा, अनिल सिसोदिया, हर्षवर्धन सिंह रुद, ओबीसी मोर्चा के गोटू सुथार, अल्पसंख्यक मोर्चा के एमडी शेख, गौरव त्यागी, सरपंच श्याम लाल शर्मा, राजन माली, मिठू लाल जाट, अशोक जोशी, भोलाराम प्रजापत, महेश ईनाणी, गोवर्धन जाट, सुधीर जैन, मनोज पारीक आदि मौजूद थे। वहीं रेलवे से स्टेशन अधीक्षक दिनेशचंद्र दशोरा, सीएमआई संजय कुमार, आरपीएफ के सीआई नाथूराम, जीआरपी थानाधिकारी दिलीप सिंह सहित बड़ी संख्या में रेलवे के कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /अखिल/ईश्वर