नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एवं आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन दौराई स्टेशन से चलेगी
अजमेर, 30 जनवरी(हि.स)। अजमेर यार्ड में मरम्मत कार्य चलने के कारण नई दिल्ली-अजमेर-नई दिल्ली एवं आगरा फोर्ट-अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा अस्थाई तौर पर दौराई स्टेशन से आगमन व प्रस्थान करेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण दिल्ली-अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस एवं आगरा फोर्ट-अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा 31 जनवरी 24 से 04 फरवरी तक दौराई स्टेशन से आगमन व प्रस्थान करेगी।
दोहरीकरण कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित, 04 ट्रेन रद्द रहेगी
पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जबलपुर मण्डल पर कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
गाडी संख्या 19608, मदार-कोलकाता रेलसेवा 12.फरवरी 24 व 19 फरवरी 24 को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा 15 फरवरी 24 व 22 फरवरी 24 को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 18009, संतरागाछी-अजमेर रेलसेवा 09.फरवरी 24, 16 फरवरी .24 व 23.फरवरी 24 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 18010, अजमेर-संतरागाछी रेलसेवा 11 फरवरी 24, 18.फरवरी 24 व 25.फरवरी 24 को रद्द रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप