तीन साल से उद्घाटन के इंतजार में नेहरु पार्क, मूर्ति कपड़े से ढकी- म्यूजिकल फव्वारे खराब

 


जैसलमेर, 4 मई (हि.स.)। शहर में पौने दो करोड़ रुपये कीमत से हनुमान चौराहे पर बना नेहरू पार्क उद्घाटन का इंतजार कर रहा है। निर्माण के करीब तीन साल के बाद भी अभी तक इसका विधिवत उद्घाटन नहीं हो पाया है। पार्क में लगी जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति भी कपड़े से ढकी है। पार्क में लगे म्यूजिकल फव्वारे भी खराब हो चुके हैं। विधिवत उद्घाटन से पहले ही म्यूजिक सिस्टम और फव्वारों के खराब होने से लोग निराश हैं। हालांकि पार्क में ट्रेक और ओपन जिम भी बने हैं मगर लोग पार्क में खराब पड़े म्यूजिकल फव्वारों से निराश है।

नगर परिषद कमिश्नर लजपाल सिंह सोढ़ा ने बताया कि हालांकि ये पार्क लोगों के लिए खुला है मगर पार्क में लगी मूर्ति आदि का अनावरण होना बाकी है। उसके लिए आचार संहिता हटने के बाद मीटिंग कर और सर्व सम्मति से निर्णय लेकर इसका विधिवत उद्घाटन करने का काम किया जाएगा।

इस पार्क का वर्चुअल उद्घाटन पूर्व प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी कर चुके थे, मगर कोरोना और उसके बाद रेनोवेशन के चलते इसके ताले खोले ही नहीं गए। इसके बाद सुबह व रात को कुछ समय के लिए इसके ताले खोले जाते हैं मगर सभी लोगो को इस पार्क का फायदा नहीं मिल पा रहा है। इस वजह से पार्क में लगे म्यूजिकल फव्वारे भी खराब हो चुके हैं। लाखों की लागत से लगे कुछ फव्वारे खराब भी हो गए हैं। पार्क में लगी जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति भी अभी तक कपड़े में ढकी है। मूर्ति भी अपने लोकार्पण का इंतजार कर रही है। मगर जिम्मेदार इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रहे हैं।

गौरतलब है कि शहर के हृदय स्थल हनुमान चौराहे पर स्थित ये पार्क शहर के बीचों बीच है इसलिए लोगों को इस पार्क का इंतजार लंबे समय से है। इस पार्क में लगभग सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। इस पार्क में जिम, फव्वारे, पीले पत्थरों की छतरियां, मिनी थिएटर, रेस्तरां आदि की सभी सुविधाएं हैं। नेहरू पार्क में कलात्मक छतरियों के साथ म्यूजिकल फाउंटेन, रीडिंग कॉर्नर, वॉकिंग ट्रैक, एमपी थियेटर की सुविधाएं हैं। नेहरू पार्क में कलात्मक छतरियों के साथ लाइटिंग इसके रूप को निखार देती है। इससे आम लोगों के साथ-साथ सैलानियों के लिए भी यह जगह फोटो सैशन के लिए परफैक्ट डेस्टिनेशन बन जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप