महिला की चुन्नी ट्रैक्टर के रोलर में अटकी: गर्दन शरीर से अलग होकर जमीन पर गिरी
जयपुर, 27 मई (हि.स.)। जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में स्थित नाई की थड़ी, समीर गार्डन के पास पानी भरने आई महिला की चुन्नी ट्रैक्टर के रोलर में फंस गई । जिससे महिला की गर्दन धड़ से अलग होकर जमीन पर गिर गई । हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिह अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया।एसआई नरेंद्र ने बताया कि सोमवार करीब साढ़े 12 बजे हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर के नीचे से महिला के शरीर के दो हिस्सों को अपने कब्जे में लिया। जहां पर महिला की शिनाख्त सांझा (50) पत्नी अब्दुल रफीक के रूप में हुई ।
एसआई नरेंद्र ने बताया कि कॉलोनी में टैंकर से पानी सप्लाई होता है। सोमवार करीब साढे़ 12 बजे सांझा पत्नी अब्दुल रफीक पानी भरने के लिए नाई की थड़ी समीर गार्डन आई थी। ट्रैक्टर ड्राइवर ने रोलर लगाकर मोटर चलाई ,जैसे ही सांझा पानी भर कर जाने लगी तो उसकी चुन्नी रोलर में फंस गई जिससे चुन्नी गले में फंस गई और गर्दन के दो टुकड़े हो गए। महिला की गर्दन के दो टुकड़े देखकर घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो ड्राइवर ने मोटर को तुरंत बंद किया और मौके से फरार हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप