(अपडेट) लोकसभा चुनावः राजस्थान की 12 सीटों पर लगभग 58 प्रतिशत मतदान

 




- राजस्थान में शांतिपूर्ण, सफल एवं व्यवस्थित मतदान

- इन क्षेत्रों में वर्ष 2019 में 63.71 प्रतिशत हुई थी वोटिंग

जयपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को राजस्थान की बारह सीटों पर शाम छह बजे तक 57.87 फीसदी मतदान हुआ। निर्वाचन विभाग की ओर की ओर से जारी मतदान आंकडों के अनुसार 57.26 प्रतिशत ईवीएम और 0.60 प्रतिशत वोट पोस्टल बैलट के रिकार्ड किये गए हैं। मतदान के अंतिम आंकडे शनिवार सुबह जारी किए जाएंगे। साल 2019 में इन सीटों पर 64.68 और साल 2014 में 61.66 प्रतिशत मतदान हुआ था।

लोकसभा आम चुनाव-2024 के प्रथम चरण के तहत प्रदेश के गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार को आमतौर पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न हुआ। इन 12 निर्वाचन क्षेत्रों के 24,370 मतदान केंद्रों पर नव विवाहित जोड़ों, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, आदिवासियों, वृद्धों और युवाओं सहित सभी मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इन क्षेत्रों में रूप से 57.87 प्रतिशत अनुमानित ( 0.61 प्रतिशत पोस्टल बैलेट शामिल) मतदान दर्ज किया गया है। फॉर्म 17ए की जांच के बाद 20 अप्रैल सुबह तक ही अंतिम मतदान प्रतिशत के आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे तक भी कई स्थानों पर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदाता बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचने लगे। दिनभर मतदान केंद्रों पर हंसते-मुस्कराते, उत्साह से लबरेज मतदाताओं का तांता लगा रहा।

निर्वाचन क्षेत्रवार वर्ष 2024 और (वर्ष 2019) का मतदान प्रतिशत

गंगानगर : 65.64 (74.39 प्रतिशत)

बीकानेर : 53.96 (59.24 प्रतिशत)

चूरू : 62.98(65.65 प्रतिशत)

झुंझुनूं : 51.62(61.78 प्रतिशत)

सीकर : 57.28(64.76 प्रतिशत)

जयपुर ग्रामीण : 56.58(65 प्रतिशत)

जयपुर : 62.87(68.11 प्रतिशत)

अलवर : 59.79(66.82 प्रतिशत)

भरतपुर : 52.69(58.81 प्रतिशत)

करौली-धौलपुर : 49.29(55.06 प्रतिशत)

दौसा : 55.21(61.20 प्रतिशत)

नागौर : 56.89(62.15 प्रतिशत)

12,680 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग से निगरानी

गुप्ता ने बताया कि इन क्षेत्रों के 12,680 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेब कास्टिंग करवाई गई। रिटर्निंग अधिकारी, जिला एवं राज्य स्तर पर और भारत निर्वाचन आयोग के स्तर पर वेब कास्टिंग की मॉनटरिंग की गई। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय पुलिस बल और माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के सुविधा को ध्यान में रखते हुए रैम्प, पीने के पानी, छाया, व्हीलचेयर और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए वाहन सहित अन्य व्यवस्थाएं की गईं। साथ ही, मतदाताओं की सहायता के लिए हर मतदान केन्द्र पर वॉलन्टियर्स तैनात किए गए।

होम वोटिंग के तहत 98 प्रतिशत से अधिक मतदान

गुप्ता ने बताया कि 85 वर्ष एवं अधिक आयु के वृद्धजन और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए आयोग की ओर से होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई थी। इन 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 36,557 (85 वर्ष से अधिक आयु के 27,443 एवं 9,114 दिव्यांग) मतदाताओं ने फॉर्म 12-डी भर कर घर से ही मतदान की सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। इनमें से 36,139 जीवित मतदाताओं में से कुल 35,526 (85 वर्ष से अधिक आयु के 26,570 एवं 8,956 दिव्यांग) मतदाताओं ने मतदान किया। इस तरह करीब 98.30 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने इस सुविधा का लाभ लिया। आवश्यक सेवाओं से जुड़े 1,814 मतदाताओं ने फॉर्म 12-डी भरा, इनमें से 1,242 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट सुविधा के माध्यम से वोट डाला। साथ ही, 1,19,496 मतदान कार्मिकों ने फेसिलिटेशन सेंटर्स पर पोस्टल बैलट से मतदान किया।

महिलाओं, युवाओं और दिव्यांगों के प्रोत्साहन के लिए विशेष बूथ

भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर लोकतंत्र के उत्सव में युवाओं, महिलाओं और दिव्यांगों की भागीदारी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 768-768 युवा एवं महिला और 96 दिव्यांग प्रबन्धित मतदान केन्द्र बनाए गए।

नव मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर किया वोट

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 7,98,520 मतदाताओं ने मतदान के लिए पंजीकरण कराया था। इन मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए मतदान केंद्रों पर सेल्फी बूथ बनाए गए थे। साथ ही, ‘स्याही लगी अंगुली’ दिखाने पर विभिन्न उत्पादों और सेवाओं की खरीद पर डिस्काउंट तथा कई मतदान केंद्रों पर प्रथम मतदाताओं स्क्रैच कार्ड के माध्यम से उपहार दिए गए। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को सर्टिफिकेट भी दिए गए। मतदान करने के बाद सेल्फी बूथ पर सेल्फी लेकर सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर अपलोड करने पर डिजिटल सर्टिफिकेट दिया गया।

रिकॉर्ड 875 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की जब्ती

गुप्ता ने बताया कि चुनाव में धन-बल का दुरुपयोग रोकने के लिए प्रदेशभर में 1 मार्च से अब तक 875.73 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब, ड्रग्स सहित अन्य अवैध सामग्री जब्ती की गई है। लोकसभा आम चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से अब तक 777.59 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई है।

आचार संहिता उल्लंघन की 2,600 शिकायतें निस्तारित

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सी-विजिल एप प्रदेशभर में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की 5,084 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से सही पाई गई सभी 2,600 शिकायतों का तय समय में निस्तारण कर दिया गया।

छिटपुट घटनाओं को छोड कर शांतिपूर्ण मतदान

प्रदेश में लोकसभा चुनावों के प्रथम चरण में शुक्रवार को छिटपुट घटनाओं को छोड कर आमतौर पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न हुआ। नागौर के कुचेरा में भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और इंडी गठबंधन (आरएलपी) के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थक भिड़ गए। कुचेरा नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा के सिर में चोट लगी है। चूरू में सादुलपुर के गांव रामपुर रेणु गांव में फर्जी मतदान की शिकायत पर दो लोगों ने पोलिंग एजेंट का सिर फोड़ दिया।

मतदान के बीच नागौर के कुचेरा कस्बे में भाजपा और आरएलपी प्रत्याशी के समर्थकों में झड़प हो गई। झड़प में कुचेरा नगरपालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा के सिर पर चोट आई है। बताया जा रहा है कि आरएलपी और भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हुई झड़प में तेजपाल मिर्धा बीच-बचाव करने पहुंचे थे। इसी दौरान तेजपाल मिर्धा का सिर फूट गया।

उदयपुरवाटी क्षेत्र की ग्राम पंचायत टोड़ी के बूथ संख्या 89 पर भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी का एक सुरक्षाकर्मी को धमकाने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी चौधरी के साथ दोपहर करीब दो बजे कुछ लोग बूथ के अंदर जाने लगे तो सुरक्षा कर्मी ने उनसे आईडी प्रूफ मांगा था। आईडी प्रूफ मांगने पर प्रत्याशी चौधरी ने सुरक्षाकर्मी को धमकी लगाते हुए कहा तुम्हें आईडी प्रूफ मांगने या देखने का कोई अधिकार नहीं है। वहां मौजूद कुछ लोग सुरक्षाकर्मी के फेवर में आ गए और बाहर नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी और ग्रामीण एकत्र होने लगे। माहौल बिगड़ता देख भाजपा प्रत्याशी चौधरी वहां से अपने समर्थकों के साथ रवाना हो गए।

फर्जी मतदान रोकने की बात को लेकर चूरू में सादुलपुर के गांव रामपुर रेणु के बूथ संख्या 36 पर पोलिंग एजेंट अनूप (47) के सिर पर टेबल से हमला कर दिया। जिससे अनूप के सिर पर चोट आई। उसने बताया कि नरपत सिंह और नाहर सिंह ने उसके साथ फर्जी मतदान की बात को लेकर मारपीट की है। पीड़ित ने भालेरी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। घायल पोलिंग एजेंट अनूप को डीबी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। दूसरी तरफ, सीकर, जयपुर, नागौर में शादी के बाद कई दुल्हनें वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचीं। झुंझुनूं में एक अफसर ने वोटिंग के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए 21 किलोमीटर की दौड़ लगाई।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने सी स्कीम, सरदार पटेल मार्ग स्थित महात्मा गांधी राजकीय आवासीय विद्यालय तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के जगतपुरा में वोट डाला, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने अपने पैतृक गांव कृपा राम की ढाणी, सुतोद पंचायत, सीकर में तथा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अलवर में मतदान किया। भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भी सुबह ही अपने-अपने वोट डाल दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/प्रभात