आईआरएस के 77वें बैच के लिए नेशनल सिक्योरिटी मॉड्यूल प्रशिक्षण शुरू
जयपुर, 4 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्रालय के पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के तहत केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान (सीडीटीआई) जयपुर की ओर से इंडियन रेवेन्यू सर्विस (इनकम टैक्स) के 77 वें बैच के 91 अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय नेशनल सिक्योरिटी मॉड्यूल प्रशिक्षण का सोमवार को शुरू हुआ।
सीडीटीआई के निदेशक एवं डीआईजी डॉ अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल एम.एल. कुमावत एवं विशिष्ट अतिथि प्रिसिंपल डायरेक्टर ऑफ इनकम टैक्स (अन्वेषण) सुधांशु शेखर झा रहे। उद्घाटन सत्र के अवसर पर मुख्य अतिथि कुमावत ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा में आईआरएस अधिकारियों की महत्ती भूमिका है। इन अधिकारियों का कार्यक्षेत्र केवल आयकर संग्रहण तक ही सीमित नहीं है बल्कि टेरर फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग, क्रिप्टो करेंसी जैसे राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में प्रयुक्त होने वाले धन पर निगाह रखना भी है। विशिष्ट अतिथि झा ने पुलिस प्रशासन व रेवेन्यू सभी विभागों को समन्वित रूप से कार्य करने पर बल दिया । तदुपरांत पूर्व संयुक्त निदेशक आईबी व अतिरिक्त महानिदेशक बीपीआरडी नीरज सिन्हा एवं रिटायर्ड मेजर जनरल अनुज कुमार माथुर ने राष्ट्रीय सुरक्षा की वित्तीय बारीकियों व वैश्विक योजनाओं में भारत के स्थान का संक्षिप्त विश्लेषण प्रस्तुत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप