राष्ट्रीय किसान दिवस पर जयपुर में होगा भव्य आयोजन
जयपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकदल(आरएलडी) राजस्थान की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 23 दिसंबर 2025, मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे पिंक सिटी प्रेस क्लब नारायण सिंह सर्किल जयपुर में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी होंगे,जबकि अध्यक्षता पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव (राष्ट्रीय लोकदल) मलूक नागर करेंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं समाजसेवक विजय पूनिया तथा विद्वान लेखक एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव डॉ. सुभाष गर्ग मौजूद रहेंगे।
राष्ट्रीय लोकदल राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह आवाना ने बताया कि यह आयोजन स्व. चौधरी चरण सिंह के किसान हितैषी विचारों, नीतियों और संघर्षों को याद करने तथा आज के परिप्रेक्ष्य में किसानों की समस्याओं पर संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। वहीं कार्यक्रम में किसानों के अधिकार, कृषि सुधार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और किसान कल्याण से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश