नेशनल डॉटर्स डे : साइकिल धावक बेटियों का 9 किलोमीटर विशेष साईक्लिंग राइडिंग

 


बीकानेर, 22 सितंबर (हि.स.)। बीकानेर पुलिस, मरू शक्ति और निर्विकल्प फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नेशनल डॉटर्स डे पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान साइकिल धावक बेटियों ने 9 किलोमीटर विशेष साइकिल राइडिंग की। इसका शुभारंभ मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश और जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने सर्किट हाउस के सामने से हरी झंडी दिखाकर किया।

फाउण्डेशन के निदेशक डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि बीकानेर की होनहार बेटियां जिन्होंने साईक्लिंग के माध्यम से बीकानेर का नाम देश और दुनिया में रोशन किया है। इन बेटियों ने सर्किट हाउस से जयपुर-जोधपुर बाइपास रोड स्थित लोटस डेयरी तक साईक्लिंग राइडिंग की। साइकिल राइडिंग के बाद इन होनहार बेटियों को सम्मानित किया गया। समारोह में आरएएस अधिकारी रचना भाटिया, नाबार्ड के जिला प्रबंधक रमेश तांबिया, अनुजा निगम, कविता स्वामी, डाॅ. अशोक धारणिया, डाॅ. शिशिर शर्मा, ज्योति स्वामी, ट्रैफिक प्रभारी लक्ष्मण सिंह, डाॅ. नम्रता, सुनीलम पुरोहित, श्याम किशोर तिवाड़ी, संदीप शर्मा, किशन पुरोहित, अरविन्द शर्मा, जसवन्त सिंह सहित निर्विकल्प फाउण्डेशन व मरू शक्ति के सदस्य उपस्थित थे।

पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि बेटियों के सम्मान में यह आयोजन को किया गया जिससे दूसरी बेटियां भी प्रोत्साहित हो सके। उन्होंने बताया कि विशेष साइकिल राइडिंग में अंतर्राष्ट्रीय साइकिल धावक मोनिका जाट, बसन्ती कुमावत, राष्ट्रीय पदक विजेता माया डूडी, तरूणा बिश्नोई, परमेश्वरी, निकिता, डिम्पल जाट, रवीना, कृष्णा, सोनल, हेमलता, निरमा के साथ प्रशिक्षण ले रही महिला साइकिल धावक बेटियां शामिल हुई। मोदी डेयरी में सभी बेटियों का विशेष साफा मोहित पुरोहित ने बांधा।

मरू शक्ति की डॉ. ममता सिंह ने बताया कि बेटियों के सम्मान के आयोजित कार्यक्रम में गुरूदेव साइक्लिंग प्रशिक्षण सेंटर का विशेष सहयोग रहा। मोदी डेयरी के अविनाश मोदी ने बेटियों को डेयरी का भ्रमण करवाया। साइकिल अकादमी के किसन पुरोहित, श्रवण डूडी, शिवरतन, भानु प्रताप, सुरेश जाट, किसन कुमावत का विशेष सहयोग रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव