उदयपुर में चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स 6 व 7 को

 


उदयपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान, उदयपुर की ओर से 6-7 जनवरी 2024 को चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स का आयोजन उदयपुर में किया जा रहा है।

उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए अभिषेक संचेती ने बताया कि उदयपुर में शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित सोलिटियर गार्डन में होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में देशभर के प्रबुद्ध सीए भाग लेंगे। दो दिवसीय कॉन्फ्रेन्स में आयकर, जीएसटी, कम्पनी अधिनियम, केपिटल मार्केट, सीए फर्मों की नेटवर्किंग व अमृत काल में देश की अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलू समेत अनेक विषयों पर छह सत्रों में चर्चा होगी।

शाखा सचिव सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया कि कॉन्फ्रेन्स में भारतीय सीए संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिकेत तलाटी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल, सीएमपी कमेटी चेयरमैन सीए प्रकाश शर्मा, सेन्टल काउंसिल मेम्बर सीए प्रकाश शर्मा, सीए अभय छाजेड़ एवं सीए ज्ञानचंद मिश्रा उपस्थित रहेंगे।

शाखा उपाध्यक्ष सीए रौनक जैन ने बताया कि विशेषज्ञ के रूप में सीए अनिल भण्डारी, सीए अनिल सिंघवी, सीए विमल जैन, सीए चन्द्रशेखर चिताले, सीए कपिल गोयल, सीए उमेश शर्मा अपने विचार रखेगें और प्रतिभागियों के साथ संवाद करेगें। कॉन्फ्रेन्स संयोजक सीए गौरव व्यास के निर्देशन में नेशनल कॉन्फ्रेन्स की तैयारियों के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर