शहीद सैनिकों के नाम पर विद्यालयों का नामकरण करने के प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही-सैनिक कल्याण राज्य मंत्री
जयपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। सैनिक कल्याण राज्य मंत्री विजय सिंह ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि शहीद सैनिकों, कार्मिकों के नाम पर विद्यालयों का नामकरण करने के लम्बित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
सैनिक कल्याण राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि विद्यालय नामकरण शिक्षा विभाग द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि लम्बित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही कर नामकरण की कार्यवाही की जा रही है।
इससे पहले विधायक बाबू सिंह राठौड़ के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सैनिक कल्याण राज्य मंत्री ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र शेरगढ़ में (बेटल कैजुअल्टी फेटल एवं ऑपरेशनल कैजुअल्टी) सैनिकों/कार्मिकों के नाम पर विद्यालय नामकरण करने के 12 प्रकरण वर्ष 2017-2024 से विचाराधीन चल रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर / संदीप माथुर