परिवार की छोटी से छोटी समस्या का समाधान ही मेरी प्राथमिकता: रवि नैय्यर

 


जयपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। आदर्श नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 90, 91 और वार्ड 92 में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्हें सभी जगह से अपार जनसमर्थन मिल रहा है। रवि नैय्यर ने कहा कि आदर्श नगर विधानसभा को मैने सदैव अपना परिवार माना है, क्षेत्र के प्रत्येक परिवार की छोटी से छोटी समस्या का समाधान ही मेरी प्राथमिकता रही है।

नैय्यर ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन का अंत करने का अब समय आ गया है, और प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि युवाओं, किसानों, महिलाओं और मजदूरों के हितों पर कुठाराघात करने वाली कांग्रेस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। कांग्रेस के नेता और उनके करीबी लोग भ्रष्टाचार में इस कदर डूबे हैं अभी कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के करीबी सिविल लाईन्स के पार्षद उमेश शर्मा को 80 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। गरीब जनता से लूटा गया धन लॉकरों में बंद है, और धीरे धीरे लॉकरों से बाहर आ रहा है।

रवि नैय्यर ने कहा कि जयपुर के परकोटे में रोडरेज की एक घटना में समुदाय विशेष के युवा की मौत पर परिजनों को 50 लाख मुआवजा, डेयरी बूथ और अन्य सहायता तुरंत दे दी जाती है, लेकिन पिछले पांच सालों में 8 हजार से ज्यादा निर्दाेष नागरिकों की हत्या होने पर कोई आर्थिक सहायता नहीं दी जाती है। कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीती का दूसरा उदाहरण उदयपुर का कन्हैया लाल टेलर हत्याकांड है, जिसमें मृतक कन्हैया लाल सुरक्षा की मांग करते हैं, लेकिन उन्हे सुरक्षा नहीं दी जाती है और कट्टरपंथी लोगों द्वारा उनकी निर्मम हत्या की जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप