सीवर में समस्या तो 14420 पर आमजन करे कॉल

 


जयपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर ने सीवर संबंधी शिकायतों के लिए नई हेल्पलाइन सेवा शुरू की है यदि कही भी सीवर ब्लॉक हो गया है तो नगर निगम के कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के सफाई मित्र सुरक्षा अभियान के तहत टोल फ्री नंबर 14420 जारी किया गया है, जिससे घर बैठे ही अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रुक्मणि रियाड ने बताया कि हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शहरवासियों को सीवर और सैप्टिक टैंकों की सफाई के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए टोल फ्री नंबर 14420 के माध्यम से सीवर संबंधी शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। आमजन सैप्टिक टैंक की सफाई को लेकर,किसी व्यक्ति को सैप्टिक टैंक या सीवर में उतारकर सफाई करवाने को लेकर और सीवर की सफाई के संबंध में शिकायत कर सकते है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार मीना / संदीप माथुर