मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना: मंगलवार तक कराएंगे नवीनीकरण तो एक मई से लाभ
Apr 29, 2024, 12:34 IST
जयपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में जिन परिवारों की पॉलिसी वैधता अवधि मंगलवार 30 अप्रैल को समाप्त हो रही है, वे परिवार शीघ्र पॉलिसी का नवीनीकरण कराएं। पॉलिसी नवीनीकरण होने पर ही उन्हें 1 मई, 2024 से स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल सकेगा। पॉलिसी का नवीनीकरण ई-मित्र के माध्यम से या स्वयं की एसएसओ आईडी द्वारा किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर